पूर्णिया विवि में एक साथ तीन परीक्षाएं शुरू
पूर्णिया विवि
पूर्णिया. पूर्णिया विवि की ओर से एक साथ तीन परीक्षाएं शुरू हो गयी हैं. कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के निर्देश पर परीक्षाओं में कड़ी निगरानी बरती जा रही है. विवि परीक्षा नियंत्रक प्रो ए के पांडेय ने बताया कि पीजी सैद्धांतिक, यूजी प्रैक्टिकल और वोकेशनल की परीक्षाएं सफलतापूर्वक संचालित की जा रही हैं. जानकारी के अनुसार, पीजी सेमेस्टर वन की परीक्षा पूर्णिया कॉलेज और महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर मंगलवार से शुरू हो गयीं. इस परीक्षा में विवि के पीजी विभागों के अतिरिक्त पूर्णिया कॉलेज, पूर्णिया महिला महाविद्यालय, डीएस कॉलेज कटिहार, अररिया कॉलेज और मारवाड़ी कॉलेज किशनगंज के करीब 2600 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. इधर, सीमांचल के 34 डिग्री कॉलेजों के यूजी थर्ड सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए प्रायोगिक परीक्षा प्रारंभ की गयी. प्रायोगिक परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की सहूलियत के अनुसार विभिन्न केंद्रों पर प्रैक्टिकल लिया जा रहा है. ओल्ड कोर्स के पार्ट वन व पार्ट टू का भर रहे परीक्षा फॉर्म पूर्णिया विवि की ओर से ओल्ड कोर्स के पार्ट वन और पार्ट टू की विशेष परीक्षा को लेकर मंगलवार से ऑनलाइन परीक्षा प्रपत्र भरे जाने का सिलसिला शुरू हो गया. विवि की वेबसाइट पर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरे जाने की विस्तृत जानकारी उपलब्ध है. पार्ट वन और पार्ट टू की परीक्षा होने जाने के बाद ओल्ड कोर्स के तृतीय खंड की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है