काझा गांव में आग लगने से तीन घर जले
केनगर थानाक्षेत्र
केनगर. केनगर थानाक्षेत्र के काझा पंचायत के वार्ड संख्या 13 स्थित काझा गांव में अलाव की चिंगारी से लगी आग से तीन घर जलकर खाक हो गये. बीती रात्रि आग लगने के बाद अफरातफरी मच गयी. तीन दमकल की मदद से आग पर काबू पाया जा सका. अग्निपीड़ितों में स्व. वकील मंडल का पुत्र राधे मंडल, सुन्दर मंडल, बबलू मंडल शामिल हैं. वार्ड संख्या- 13 के वार्ड सदस्य कुमोद पासवान ने बताया कि सुन्दर मंडल के एक घर, राधे मंडल के दो घर और बबलू मंडल के एक घर समेत कुल 4 घर को आग ने अपनी आगोश में लेकर तांडव मचाया. इस घटना में 3 बकरी का नुकसान हुआ. एक भैंस भी आग से झुलस गयी. इस घटना में अनाज, कपड़ा, जेवरात, फर्नीचर सहित लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. केनगर अंचलाधिकारी दिवाकर कुमार ने बताया कि संबंधित राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर जांच करने के लिए भेजा गया है. बताया कि जांच रिपोर्ट आने पर अग्निपीडितों को नियमानुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. फोटो. 3 पूर्णिया 13- अगलगी में जला घर व सामान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है