धमदाहा. थानाक्षेत्र के ठाड़ी राजो पंचायत में घर के बगल पगडंडी के विवाद में दो पक्षों में हुई मारपीट में दोनों पक्षों से एक महिला सहित तीन लोग घायल हो गये. सभी घायलों का अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार किया गया. जानकारी के मुताबिक धमदाहा थानाक्षेत्र के ठाढ़ी राजो पंचायत के वार्ड नम्बर 15 चंदरही गांव में एक पक्ष से देव नारायण साह और दूसरे पक्ष से संजय कुमार साह व प्रमिला देवी पति-पत्नी घायल हैं. इस संबंध में धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि मारपीट की घटना की सूचना मिली है परन्तु किसी पक्ष के द्वारा अभीतक कोई आवेदन प्राप्त नही हुआ है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है