सरकारी दवा फेंकने के मामले में तीन सदस्यीय टीम ने की जांच
सरकारी दवा फेंकने के मामले
भवानीपुर. बीते बुधवार को नगर पंचायत के तेलियारी गांव के पास सर्कल टोला से भवन देवी मंदिर जाने वाली मुख्य सड़क किनारे फेकी गयी सरकारी दवा मामले में जांच तेज हो गयी है .एक दिन पहले धमदाहा एसडीओ राजीव कुमार एवं भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने संयुक्त रूप से जांच की थी . इसके बाद धमदाहा एसडीओ राजीव कुमार की ओर से गठित तीन सदस्यीय टीम ने शनिवार को इस मामले की जांच की . टीम ने इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच करते हुए प्रखंड क्षेत्र में कार्यरत आशा कार्यकर्ताओं से आवश्यक पूछताछ की. सामुदायिक अस्पताल भवानीपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. नवीन कुमार उपरोझिया ने बताया कि दवा फेके जाने के मामले में बिंदुवार जांच चल रही है . उन्होंने बताया कि मामले में जो भी दोषी पाए जाएंगे ,उसे किसी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा . फोटो :–21 पूर्णिया 27- विगत दिनों सड़क किनारे फेंकी गई दवाई की बोतल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है