कार से टक्कर में बाइक सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल, रेफर
धमदाहा
धमदाहा. स्टेट हाइवे पर मां तारा विवाह भवन के सामने बाइक और कार में भीषण टक्कर होने से बाइक पर सवार तीन व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गये.जानकारी के अनुसार शनिवार को बाइक सवार हथियादीरा निवासी वीरेन्द्र मुनि ,हरदेव मुनि, रंजो देवी एक ही बाइक पर सवार होकर धमदाहा बाजार जा रहे थे. इसी बीच मां तारा विवाह भवन के समीप धमदाहा की ओर से जा रही कार से आमने सामने टक्कर हो गयी.इसमें बाइक पर सवार तीनों व्यक्ति बुरी तरह जख्मी हो गये. आसपास के लोगों के द्वारा तीनों घायल को धमदाहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया . डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों की स्थिति काफी नाजुक रहने से बेहतर इलाज के पूर्णिया भेज दिया गया. फोटो. 30 पूर्णिया 15- घायल का इलाज करते
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है