25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम श्री योजना में तीन स्कूल का हुआ चयन : विधायक

बनमनखी

प्रतिनिधि बनमनखी. बनमनखी प्रखंड में दो सहित बनमनखी विधानसभा में तीन विद्यालय को प्रधानमंत्री विद्यालय फॉर राइजिंग इंडिया के तहत चनयित किया गया. विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम श्री योजना के तहत एक-एक विद्यालय का चयन जिले के सभी प्रखंड में किया गया. बनमनखी प्रखंड में दो विद्यालय का चयन होना काफी हर्ष की बात है. बताया कि प्रखंड में पीएम श्री योजना के तहत बनमनखी प्रखंड के उच्च विद्यालय बोरारही, मध्य विद्यालय धोकरधारि तथा बनमनखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बड़हरा प्रखंड मध्य विद्यालय सहसौल का चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि अब चयनित विद्यालय के नाम के आगे पीएम श्री लगाया जाएगा. बताया कि प्रधानमंत्री विद्यालय फार राइजिंग इंडिया के तहत चयनित होने वाले विद्यालयों के छात्रों को प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जाएगी. इन सभी विद्यालयों में शिक्षा प्रदान करने का तरीका आधुनिक, शोधपरक एवं ज्ञान आधारित होगा. विद्यालय के सभी क्लास रूम स्मार्ट एवं डिजिटल तथा आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे सुविधाओं से विद्यालय लैस होगा. खेल के लिए मैदान की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, अत्याधुनिक प्रयोगशाला की व्यवस्था की जाएगी तथा बच्चों को वैज्ञानिक तरीके से लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के तहत प्रयोग की सुविधा मिलेगी. फोटो परिचय:- 21 पूर्णिया 15- विधायक कृष्ण कुमार ऋषि.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें