पूर्णिया कॉलेज के हिन्दी विभाग के तीन छात्र-छात्राओं का नेट जेआरएफ में चयन

पूर्णियॉ कॉलेज

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 6:05 PM

पूर्णिया. पूर्णियॉ कॉलेज के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के तीन छात्र-छात्राओं का देश की प्रतिष्ठित परीक्षा एनटीए नेट/ जेआरएफ में चयन हुआ है. जहां लाली कुमारी ने जेआरएफ में सफलता अर्जित की है तो वहीं आकृति कुमारी तथा सोनू कुमार ने नेट में कामयाबी हासिल की है. इस उपलब्धि पर लाली कुमारी के घर केनगर प्रखंड के शिशवा गांव में पिता बिंदी प्रसाद यादव और माता मनोरमा देवी, आकृति कुमारी के घर केनगर के बनियापट्टी गांव में पिता ब्रजेश कुमार और माता कुमारी किरण तथा सोनू कुमार के घर जानकीनगर में पिता अशोक भगत तथा माता समेत पूरा परिवार खुशियों में डूबा है. लाली कुमारी तथा आकृति कुमारी ने सत्र 2019-21 तथा सोनू कुमार ने सत्र 2022-24 में स्नातकोत्तर की शिक्षा पूर्णिया कॉलेज से प्राप्त की. प्रधानाचार्य प्रो शंभुलाल वर्मा ने सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की. पूर्णियॉ कॉलेज के हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अंकिता विश्वकर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं की सफलता में ही शिक्षक की सफलता निहित है. पूर्णिया विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सुरेश मंडल, पूर्णिय कॉलेज के हिन्दी विभाग के प्रो ज्ञानदीप गौतम, डॉ सीता कुमारी ने छात्र-छात्राओं की सफलता पर खुशी व्यक्त की. फोटो. 18 पूर्णिया 8- लाली कुमारी 9- आकृति कुमारी 10-सोनू कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version