दो बाइक की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल
दो बाइक की टक्कर में
डगरुआ. थानाक्षेत्र के एनएच 31फरकिया चौक के समीप दो बाइक की आपस में जोरदार टक्कर होने से तीन युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए.घटना के बाद स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची डगरूआ पुलिस सभी घायलों को आनन-फानन में डगरुआ पीएचसी केंद्र लायी.जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज, पूर्णिया रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मौके से दोनों क्षतिग्रस्त बाइकों को जब्त किया.वहीं पुलिस द्वारा घायलों की पहचान की जा रही है.स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना का मुख्य कारण फरकिया चौक स्थित एनएच डिवाइडर पर बना अवैध कटिंग है.बताया जा रहा है कि एक बाइक तेज रफ्तार से डगरुआ की ओर जा रही थी,जबकि दूसरी बाइक डिवाइडर पार कर रही थी.इसी दौरान दोनों बाइकों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिससे दोनों वाहन चालक सड़क किनारे गिर गए . इसमें तीन युवक घायल हो गए. फोटो. 19 पूर्णिया 13- घायलों को देखने घटना स्थल पर जुटी लोगों की भीड़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है