सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था, दुगर्म स्थानों पर घोड़े से गश्त

रूपौली विस उपचुनाव

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2024 7:45 PM

रूपौली उपचुनाव:

डीएम व एसपी ने रूपौली में दिनभर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

पूर्णिया. रूपौली उप चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की थी. बूथों पर बड़ी संख्या में पुलिस बलों को लगाया गया था. रूपौली से लगी सीमा को सील कर दिया गया था. संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बलों को तैनात किया गया था. जबकि रुपौली एवं मोहनपुर थाना क्षेत्र के दियारा इलाके खासकर कोश्कीपुर, सिमरा, बिंद टोली,अझरी जंगल टोला, साधुपुर एवं विजय लालगंज जैसे दुगर्म स्थानों पर नाव और घोड़े के सहारे पुलिस गश्त लगा रही थी जबकि सड़कों पर बाइक से पुलिस गश्त लगाते नजर आये. इस बीच डीएम कुंदन कुमार और एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा दिनभर विभिन्न बूथों का जायजा ले रहे थे. शाम 06 बजे तक आते जाते वाहनों की जांच की जा रही थी. खासकर चार चक्का वाहनों की तलाशी की जा रही थी. रूपौली निर्वाचन क्षेत्र के अंदर आने वाले रास्तो पर विशेष निगरानी की गई थी.पूरे विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले 38 पंचायत एवं दो नगर पंचायत के लिए अर्ध सैनिक बलों की 10 टुकड़ियों तैनात की गई थी. जिला प्रशासन द्वारा बिहार पुलिस के एक हजार से अधिक जवानों के साथ पुलिस पधाधिकारी की तैनाती की गई थी.सभी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग मतदान के समाप्ति तक जारी था. एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा ने बताया कि विभिन्न थाना अंतर्गत सीआरपीएफ एवं जिला बल के सहयोग से मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

फोटो. 10 पूर्णिया 24, 25-बूथ का निरीक्षण करते डीएम व एसपी

26- दुर्गम इलाके में नाव से पेट्रोलिंग

27, 28- दियारा में घोड़ों की मदद से हुई गश्ती.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version