14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैंक खाता के कुशल संचालन के लिए ग्राहकों को दिये टिप्स

अमौर प्रखंड

पूर्णिया. जिले के अमौर प्रखंड स्थित सीएलएफ कलस्टर प्रशिक्षण केंद्र पर नाबार्ड द्वारा प्रायोजित वित्तीय साक्षरता सह डिजिटल जागरूकता का कार्यक्रम एसबीआइ वित्तीय साक्षरता केंद्र, जिला अग्रणी बैंक, पूर्णिया द्वारा आयोजित किया गया. उक्त कार्यक्रम भारतीय स्टेट बैंक, जिला अग्रणी प्रबंधक पूर्णिया के शैलेश कुमार की देखरेख मे संचालित हुआ जिसमें मनीवाइज स्वधार केंद्र बायसी के राकेश कुमार ने सहयोग प्रदान किया. कार्यक्रम संचालन सेवानिवृत मुख्य प्रबंधक सह वित्तीय साक्षरता सलाहकार अजय कांत झा ने किया. इस मौके पर बैंक ग्राहकों को जागरूक करते हुए बैंक के विभिन्न क्रिया कलापों के साथ साथ गतिविधियों की जानकारी दी गयी. ग्राहकों को यह बताया गया कि बैंक खातों मे 10 वर्ष से किसी भी प्रकार का लेनदेन नहीं किये जाने पर बैंक उस रकम को भारतीय रिजर्व बैंक के पास जमा कर देती है. उसे प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से बनाये गये उदगम पोर्टल पर बैंकों की उपलब्ध सूची के अनुसार जरुरी जानकारियां देकर दावा किया जा सकता है. वहीं अगर दो वर्षो से अधिक समय से बैंक खातों में लेनदेन न होने पर वो खाता निष्क्रिय हो जाता है अतः अपने बैंक की किसी भी शाखा में जाकर अपना केवाईसी जरूर अपडेट करवाएं. कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता से संबंधित सोशल मीडिया धोखाधड़ी और उससे सावधानी के बारे में जानकारी दी गई. इसके अलावा लोगों को नियमित बचत के लिए भी प्रेरित किया गया. दूसरी ओर विभिन्न सरकारी योजनाओं में सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, जन सुरक्षा योजना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी. डिजिटल ट्रांसैक्शन पर जागरूक करने के साथ साथ साइबर क्राइम टोल फ्री नंबर 1930 के बारे में भी लोगों को जानकारी दी गयी. कार्यक्रम को जिला अग्रणी प्रबंधक, बीपीएम मुकुंद कुमार सिंह और राकेश कुमार ने भी संबोधित किया. आयोजन में स्वधार के आदित्य कुमार और संजय कुमार ने सहयोग प्रदान किया. कार्यक्रम में जीविका दीदी और कार्यालय के संजीव कुमार झा, राजेश कुमार रंजन, अन्य किसान, महिला और ग्रामीण उपस्थित रहे. फोटो – 16 पूर्णिया 5- वित्तीय साक्षरता सह डिजिटल जागरूकता का कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें