15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यांत्रिकरण मेला में कृषि काॅलेज के छात्र-छात्राओं को मिले टिप्स

यांत्रिकरण मेला

पूर्णिया. पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला में पूर्णिया कृषि कालेज के छात्र-छात्राओं की टीम ने सक्रिय भागीदारी निभायी. चार दिनों तक चलने वाले इस यांत्रिकरण मेले में कृषि कालेज के छात्र-छात्राओं को प्रदर्शनी के माध्यम से किसानों को समृद्ध करने के कई टिप्स सीखे. प्राचार्य डॉ. डी. के. महतो ने बताया कि इस मेला व प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं ने सीखने का प्रयास किया. इसमें भारत एवं बिहार के प्रमुख कृषि से संबंधित सभी संस्थाएं, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं कम्पनियों द्वारा कृषि यांत्रिकरण एवं उससे संबंधित विधाओं की आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन किया गया था. गौरतलब है कि पटना के गांधी मैदान में बीते दो दिसम्बर तक राज्य स्तरीय कृषि यांत्रिकरण मेला का आयोजन किया गया. इसमें भागीदारी के लिए प्राचार्य डॉ. डी. के. महतो ने सभी छात्र-छात्राओं को वैज्ञानिकों की टीम के साथ 30 नवम्बर को रवाना किया था. प्राचार्य डॉ. डी. के. महतो ने बताया कि कृषि महाविद्यालय, पूर्णिया लगातार अपने शिक्षा, शोध, प्रसार एवं प्रशिक्षण गतिविधियों में बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर, भागलपुर की अंगीभूत इकाई के रूप में सतत् आगे बढ़ रहा है. इस सफलता के लिए प्राचार्य डॉ. महतो ने टीम को बधाई दी एवं आगे भी बेहतर करने की अपेक्षा जतायी. इस टीम में डॉ जर्नादन प्रसाद, डॉ एस दिवाकार, डॉ कंचन भामिनी आदि वैज्ञानिक तथा गजेन्द्र मंडल, लियाकत आदि शामिल थे. भ्रमण दल का नेतृत्व एवं मार्गर्दशन महाविद्यालय के वैज्ञानिक डा जर्नादन प्रसाद, डॉ एस दिवाकार कर रहे थे. फोटो. 4 पूर्णिया 20- कृषि मेला में भाग लेते कृषि कॉलेज के छात्र-छात्रा एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें