Loading election data...

आज घर-घर विराजेंगे गजानन, 10 दिनों तक चलेगा उत्सव

गुलाबबाग में आज से हो जाएगा महागणपति महोत्सव का आगाज

By Prabhat Khabar News Desk | September 6, 2024 5:57 PM

गुलाबबाग में आज से हो जाएगा महागणपति महोत्सव का आगाज

दस दिवसीय महोत्सव में मेला बनेगा पूरे शहर में आकर्षण का केन्द्र

होत्सव के दौरान दस दिनों तक होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

पूर्णिया. विघ्नहर्ता मंगल कर्ता गणपति के लिए सुबह तक गुलाबबाग में देर शाम दरबार सज गया. शनिवार की सुबह यहां बने भव्य पंडाल में पूजन अनुष्ठान के साथ भगवान गजानन विराजेंगे. इसी के साथ गुलाबबाग में दस दिवसीय महागणपति महोत्सव का आगाज हो जाएगा. वैसे, शनिवार को ही शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पंडालों और घरों में मूर्तियां स्थापित होंगी.महागणपति महोत्सव के दौरान गुलाबबाग में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मेला का भी आयोजन होगा जिससे शहर का यह इलाका अगले दस दिनों तक गुलजार रहेगा.

गौरतलब है कि शनिवार चतुर्थी से गणपति बप्पा के दिन शुरू हो रहे हैं. अगले दस दिन तक शहर में अलग-अलग पंडालोंऔर घर-घर में गजानन विराजेंगे. लोग इनके आगमन की तैयारी में कई दिनों से जुटे हैं और शुक्रवार को फाइनल टच भी दे रहे हैं. यहे वजह है कि शुक्रवार की देर शाम तक बाजार में लोग बप्पा की मूर्ति एवं पूजन सामग्री की खरीदारी करते नजर आए. इस बार बाजार में इको फ्रेंडली गजानन के मूर्ति की ज्यादा डिमांड देखी गई. इस बीच गुलाबबाग में शनिवार से शुरु होने वाले महागणपति महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया. शहर का यह हिस्सा अब दस दिनों तक आकर्षण का केन्द्र बना रहेगा. शनिवार की सुबह पूजा के साथ यहां सांस्कृतिक उत्सव भी शुरु हो जाएगा.

महोत्सव में होती है युवाओं की खास भागीदारी

गुलाबबाग में यह महोत्सव हर साल होता है जिसमें पूरे गुलाबबाग की भागीदारी होती है. खास कर युवा वर्ग इसमें खासी दिलचस्पी दिखाता है. आयोजन समिति की ओर से इस साल अपेक्षाकृत बड़े आयोजन की तैयारी की गई है जिसमें मेला को भी वृहत स्वरुप दिया जा रहा है. इस महोत्सव में मेला खास आकर्षण होगा जबकि लगातार दस दिनों तक शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. पूजन अनुष्ठान के लिए आकर्षक पूजन पंडाल बनाए गये हैं और बेहतर साज-सज्जा के साथ भगवान गणेश की प्रतिमा शनिवार को प्रतिष्ठापित की जाएगी.आयोजन समिति ने महोत्सव के दौरान भीड़ पर नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था के लिए प्रशासन से आग्रह भी किया है. इधर आयोजन समिति ने अपनी भी अलग व्यवस्था की है जिसमें सदस्यों को जवाबदेही सौंपी गई है. आयोजन समिति के संयोजक व समाजसेवी जितेन्द्र यादव, संरक्षक सह जिप उपाध्यक्ष नीरज कुमार उर्फ छोटू सिंह, अध्यक्ष पप्पू पासवान के अलावा राजेश झा, दिलीप पोद्दार, भरत भगत, सुनील सन्नी समेत सभी सदस्य आयोजन को एेतिहासिक बनाने में जुटे हैं.

फोटो. 6 पूर्णिया 9-गणपति महोत्सव का सजा पंडाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version