पूर्णिया. पूर्णिया विवि में पीजी सत्र 2024 26 के नामांकन को लेकर कॉलेज-विभाग परिवर्तन का आज आखिरी दिन है. पीजी सत्र 2024 26 के नामांकन को लेकर विवि मीडिया पदाधिकारी प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि रिक्तियों का अवलोकन वेबसाइट पर उपलब्ध है. छात्र छात्र-छात्राएं चार कॉलेज में एडिट करेंगे. सोशियोलॉजी ,होम साइंस व भूगोल में केवल दो एवं म्यूजिक में केवल एक विकल्प है. एडिट करने की तिथि 09 दिसंबर तक है. नामांकन की तिथि 11 दिसंबर से 12 दिसंबर निर्धारित है. गौरतलब है कि बांग्ला में 27, इकोनोमिक्स में 40, इंग्लिश में 40, जियोग्राफी में 11, हिन्दी में 37, हिस्ट्री में 29, होम साइंस में 29, मैथिली में 88,एमयूएस में 1, परसियन में 29, फिलोसॉफी में 87, पॉलीटिकल साइंस में 33, साइकोलॉजी में 28, संस्कृत में 117, सोशियोलॉजी में 9, उर्दू में 137, अकाउंट में 13, बॉटनी में 46, कैमिस्ट्री में 30, मैथ में 35, फिजिक्स में 45 और जूलॉजी में 29 सीट रिक्त हैं .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है