पूर्णिया. पूर्णिया विवि के तीन नवसंबंधन प्राप्त कॉलेजों में स्नातक में नामांकन का आज आखिरी दिन है. इस संबंध में डीन छात्र कल्याण प्रो. मरगूब आलम ने बताया कि स्कॉलर्स डिग्री कॉलेज बीकोठी पूर्णिया, सनराइज पूनम वीरेन्द्र डिग्री कॉलेज ऑफ एजुकेशन पूर्णिया एवं अलहज नइमुद्दीन शाहिदी महाविद्यालय निस्ता कटिहार में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम के तहत स्नातक कला, विज्ञान व वाणिज्य में चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम सत्र 2024-28 में 26 सितंबर तक नामांकन लिया जा रहा है. डीन छात्र कल्याण प्रो. मरगूब आलम ने बताया कि तीनों कॉलेज को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि निर्धारित शुल्क ही छात्रों से लिया जाये. एससीएसटी कोटि व छात्राओं का नामांकन शुल्क फ्री है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है