स्नातक में नामांकन को अप्लाइ का आज आखिरी दिन
आर्टस, साइंस, कॉमर्स संकाय के लिए अबतक 60 हजार से अधिक आवेदन आ गये हैं
– 46 हजार सीटों पर अबतक 60 हजार से अधिक आवेदन पूर्णिया. पूर्णिया विवि में स्नातक में दाखिला लेने के लिए अप्लाइ करने का आज आखिरी दिन है. आर्टस, साइंस, कॉमर्स संकाय के लिए अबतक 60 हजार से अधिक आवेदन आ गये हैं. उपकुलसचिव शैक्षणिक प्रो मनोज कुमार ने बताया कि यूजी में नामांकल के लिए 25 मई तक आवेदन की तारीख पूर्व से निर्धारित है. आज समीक्षा की जायेगी. उसके बाद ही आगे के लिए निर्णय लिया जायेगा. गौरतलब है कि कुलपति प्रो. राजनाथ यादव की पहल पर पूर्णिया विवि ने स्नातक में च्वाइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू किया है. इसके तहत सेमेस्टर प्रणाली में सीमांचल के 34 कॉलेज में 46 हजार से अधिक सीटें हैं. बिहार बोर्ड का रिजल्ट आने के बाद ही पूर्णिया विवि ने नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी. इसके बाद सीबीएसई व आइसीएसइ के छात्र-छात्राओं को भी अप्लाइ का मौका दिया गया. अगर तिथि विस्तारित नहीं की जाती है तो संभावना है कि जून के प्रथम सप्ताह में ही प्रथम मेधा सूची जारी कर दी जायेगी. अभी तक के ट्रेंड के अनुसार, आर्टस के प्रचलित विषयों में नामांकन को लेकर अधिक आवेदन आये हैं. प्रचलित विषयों में एक-एक सीट पर पांच से अधिक दावेदार हैं. वहीं अप्रचलित विषयों में नामांकन ज्यादा आसान होगा. आर्टस को अगर छोड़ दें तो साइंस व कामर्स में रूझान सीटों के मुकाबले कम है. इसलिए साइंस और आर्टस में नामांकन लेना बिल्कुल सहज होगा. पूर्णिया विवि का लक्ष्य है कि पहली जुलाई से यूजी प्रथम सेमेस्टर की कक्षा प्रारंभ कर दी जाये. फोटो. 24 पूर्णिया 4 परिचय- पूर्णिया विवि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है