14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धूप-छांव के बीच आज होगा कनकनी व गलन वाली ठंड का अहसास

अगले तीन दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली. यह अलग बात है कि कभी धूप तो कभी छांव का मंजर दिखा. मौसम मंगलवार को आंखमिचौली खेलता रहेगा, जबकि कनकनी के साथ गलन वाली ठंड बरकरार रहेगी.

अगले तीन दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली, 22 जनवरी से फिर ठंड का तेवर हो सकता है तल्ख

पूर्णिया. अगले तीन दिनों तक ठंड से राहत नहीं मिलने वाली. यह अलग बात है कि कभी धूप तो कभी छांव का मंजर दिखा. मौसम मंगलवार को आंखमिचौली खेलता रहेगा, जबकि कनकनी के साथ गलन वाली ठंड बरकरार रहेगी. इस बीच सुबह और शाम के समय कोहरा का पहरा भी जारी रहेगा. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो मंगलवार को दिन व रात दोनों तापमान में वृद्धि के आसार हैं, जबकि सुबह में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रह सकता है. इस बीच सोमवार को पूर्णिया में मौसम का अधिकतम तापमान 23.8 व न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, मंगलवार को तापमान बढ़ने से ठंड कम होगी पर सर्द पछुआ हवा के कारण सुबह और शाम में कनकनी बनी रहेगी, जबकि इसके अगले दिन पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बने रहने से आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इसी हफ्ते आखिरी दौर में तापमान दो से तीन डिग्री तक नीचे जा सकता है जिससे ठंड में इजाफा होगा. इधर, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स में लगातार 26 जनवरी तक कोहरा के प्रभाव का संकेत दिया गया है. इधर, कोहरे की धुंध के साथ सोमवार की सुबह हुई. दिन के दस बजे तक आसमान में बादलों का बसेरा बना रहा. इसके बाद ही धीरे-धीरे धूप निकली पर बिना तपिश वाली इस धूप के बावजूद सोमवार को सर्द हवाओं ने लोगों को खूब सताया. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण आगामी 22 जनवरी से फिर ठंड का तेवर तल्ख हो सकता है.

तापांतर पर एक नजर

तारीख न्यूनतम अधिकतम

20 जनवरी 12.0 23.8

19 जनवरी 10.0 24.018 जनवरी 12.0 25.017 जनवरी 12.9 19.0

16 जनवरी 11.8 16.2

15 जनवरी 12.6 20.0

14 जनवरी 12.7 24.413 जनवरी 13.5 26.6

12 जनवरी 13.5 26.611 जनवरी 10.0 24.010 जनवरी 8.0 23.09 जनवरी 9.0 20.0

8 जनवरी 11.0 23.0

7 जनवरी 12.0 19.0

————-

फोटो-20 पूर्णिया 6- गर्म कपड़ों में ठंड से बचते हुए बाइक सवार.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें