नेताजी के जीवन से सीख लें आज के युवा : महापौर

जयंती धूमधाम से मनायी

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2025 6:02 PM

पूर्णिया. शहर के नेताजी चौक, रामकृष्ण मठ भट्ठा बाजार में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. इस मौके पर देश के क्रांतिकारी सपूत सुभाष चंद्र बोस को नमन करते हुए महापौर ने कहा कि देशभक्ति अगर सीखनी हो तो नेताजी सुभाषचन्द्र बोस इसके सबसे श्रेष्ठ उदाहरण हैं. आज के दिन को हम पराक्रम दिवस के रूप में मनाते हैं. उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान नारा दिया था ””तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा””. इसके अलावा उन्होंने जय हिंद और दिल्ली चलो का नारा दिया. नेता जी ने बताया कि अगर हौसले बुलंद हो तो बड़ी से बड़ी ताकत के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा सकती है और उसे मुकाम तक पहुंचाया जा सकता है. हमें उनसे खासकर आजकल के युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है. समारोह की शुरूआत स्वामी जितेंद्रानंद जी महाराज द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया. विधायक विजय खेमका ने कहा कि नेताजी ने इस देश की आजादी के लिए जो कुछ किया उसे भुलाया नहीं जा सकता है. समाजसेवी डॉ संजीव कुमार ने कहा कि देश के युवाओं को नेताजी से प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए.उन्होंने कहा कि देश की आजादी में नेताजी के बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता है. इस अवसर पर सी ए राजीव कुमार,मनिंद्र नाथ मुखर्जी,यूथ हॉस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राज्याध्यक्ष ए के बोस,दिनकर स्नेही, डॉ अमित भट्टाचार्य,वार्ड पार्षद अतीश सनातनी,नवल कुमार, कन्हाई लाल मुखर्जी,गौतम भौमिक, वार्ड पार्षद आतिश सनातनी, नवल जायसवाल, पूर्व वार्ड पार्षद नीतू दा, एके बोस, दिनकर स्नेही, राजीव कुमार, विद्यासागर जी, राजीव सिंहा, डॉ संजीव कुमार सिंह, मुरारी झा सहित सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. उपस्थित लोगों को डी सी बी बैंक द्वारा नये वर्ष का उपहार भी प्रदान किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version