हाइवे पर टोल टैक्स न्यायसंगत नहीं : राकेश कुमार

पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 6:09 PM

पूर्णिया. पूर्व जदयू जिलाध्यक्ष राकेश कुमार ने भारत में एनएचएआई हाइवे टोल टैक्स के संबंध में पीएम को पत्र लिखा है. कहा है कि भारत में एनएचएआई हाइवे पर जो टोल टैक्स वसूला जा रहा है, वह जनहित में न्यायसंगत नहीं है. एनएचएआई हाइवे पर 2 रुपये प्रति किलोमीटर टैक्स लेती है. भारत के एनएचएआई हाइवे सड़क लगभग 60 प्रतिशत सड़क का निर्माण गुणवत्ता पूर्ण नहीं कराया गया है इसके कारण सड़क की स्थिति दयनीय है और सुरक्षित नहीं है. जब जनता 2 रुपये किमी टैक्स देती है तो सड़क विश्वस्तरीय क्यों नहीं. एनएचएआई सड़क के निर्माण और रखरखाव पर नियमानुसार कार्य नहीं कर केवल टोल टैक्स और संवेदक का चिंतित रहते हैं. पीएम से आग्रह किया कि एनएचएआई को नियमानुसार सड़क का निर्माण और रखरखाव नीति का पालन करें. उन्होंने हाइवे पर दो रुपये किलोमीटर टैक्स पर विचार कर कम करने का आग्रह किया है. फोटो-16 पूर्णिया 14- राकेश कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version