शब ए बारात पर रौशन हुए मजार व दरगाह

बैसा

By Prabhat Khabar News Desk | February 13, 2025 7:23 PM

बैसा . प्रखंड क्षेत्र में शब-ए-बारात को लेकर गुरुवार देर शाम मुसलमानों ने मजारों एवं कब्रिस्तानों पर जाकर इबादत की. अपने पूर्वजों को याद किया. रात भर जागकर इबादत की. इस मौके पर मजारों व दरगाहों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया . बच्चों व युवाओं ने आतिशबाजी भी की. प्रखंड क्षेत्र के सिंघाड़ी , खपड़ा समेत विभिन्न जगहों पर शब ए बारात मनाया गया. एआईएमआईएम के प्रदेश महासचिव हाजी नाहीद गनी बताते हैं कि शब-ए-बारात की रात अल्लाह की रहमत बरसती है. मुसलमान रात भर जागकर कुरान की चर्चा करते हैं. अल्लाह से गुनाहों की माफी मांगते हैं. दुनिया से रुखसत हो चुके लोगों के लिए दुआ करते हैं. बंदों की दुआओं को अल्लाह कबूल करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version