19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्तिक पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने सौरा नदी में लगायी श्रद्धा की डुबकी

कार्तिक पूर्णिमा

पूर्णिया. कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के लिए पूर्णिया सिटी के सौरा नदी तट पर शुक्रवार की सुबह श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. हजारों श्रद्धालुओं ने सौरा में श्रद्धा की डुबकी लगायी और पूजा-अर्चना की. सामान्य दिनों में वीरान रहने वाला राजा-रजवाड़े के समय के पूर्णिया सिटी में शुक्रवार को मेला जैसा नजारा दिखा. चाहे वह कसबा से आने वाली सड़क हो या फिर गुलाबबाग अथवा लाइन बाजार की ओर से आने वाली सड़क, हर सड़क पर भीड़ और भीड़ में शामिल लोग सौरा की ओर बढ़ रहे थे. हालांकि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान के लिए बड़ी संख्या में पूर्णिया के लोग मनिहारी और काढ़ागोला गये पर सौरा नदी में भी स्नान करने की होड़ मची रही. यहां रहने वाले सौरा को ही गंगा और यमुना मानते हैं. विष्णु पुराण में सौरा नदी को सकृन्नदी कहा गया है. यह जिक्र आया है कि ‘सकृन्नदी समासाद्यं भवति कृतात्या द्विज: , सर्वपाप विनश्यन्ति सक लोका गच्छति.’ यानी सौरा में स्नान करने से सारे पाप धुल जाते हैं. यही वजह है कि हजारों वर्ष पहले से इस नदी के प्रति लोगों की आस्था जुड़ी है. सौरा नदी में स्नान के लिए अहले सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया था. नदी स्नान करने वालों की भीड़ दोपहर के बाद तक जुटी रही. यह मान्यता है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान करने से चंद्रमा से हो रही अमृतवृष्टि का लाभ स्नान करने वालों को मिलता है. इस दौरान शुक्रवार को सुबह से दिन भर पूर्णिया सिटी में गहमा-गहमी बनी रही. सिटी नाका चौक से कालीबाड़ी चौक और सौरा पुल के पार तक जाम जैसी स्थिति बने रही. वैसे, इस दौरान हर तरफ पुलिस के जवान तैनात किये गये थे जिससे आम लोगों को बहुत परेशानी नहीं हुई. फोटो- 15 पूर्णिया 1- पूर्णिया सिटी सौरा नदी में डुबकी लगाते श्रद्धालु

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें