महापौर ने बाढ़ प्रभावित मुहल्लों का लिया जायजा, दिया मदद का भरोसा

दिया मदद का भरोसा

By Prabhat Khabar News Desk | October 3, 2024 6:55 PM
an image

पूर्णिया. सौरा नदी के जलस्तर में लगातार हो रही बढ़ोतरी के कारण आसपास के कई निचले इलाकों में पानी फैलने लगा है. इसके कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वार्ड 41 मिलनपाड़ा में बाढ़ का पानी आने की सूचना महापौर विभा कुमारी को मिली. सूचना पाते ही महापौर विभा कुमारी एवं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. साथ ही मध्य विद्यालय खुश्कीबाग हाट में शरण लिए लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना. महापौर ने जिला प्रशासन से बात करते हुए शीघ्र बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत मुहैया कराने की बात कही. महापौर विभा कुमारी ने मिलपाड़ा में घर-घर एवं हर गली-मुहल्ले में जाकर निरीक्षण किया तथा प्रभावित लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी तथा जल्द समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में निरंतर साफ-सफाई, फाॅगिंग एवं ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव किया जा रहा है, आपलोग निश्चिंत रहें हमारा वादा है कि आपलोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने देंगे.वहीं समाजसेवी जितेंद्र यादव ने बाढ़ पीड़ितों से बात करते हुए प्रशासन एवं अपनी ओर से हर संभव मदद पहुंचाने का भरोसा दिया. मौके पर मुख्य रूप से मुख्य सफाई निरीक्षक कैलाश सिंह, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि बहादुर यादव, मुरारी झा, दिलीप चौधरी, मंटू गुप्ता सहित कई लोग मौजूद थे. फोटो. 3 पूर्णिया 20-निरीक्षण करते महापौर विभा कुमारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version