पुलिस प्रेक्षक ने संवेदनशील मतदान केंद्रों का लिया जायजा

स्थानीय लोगों से मतदान को लेकर जानकारी ली

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 8:04 PM

रुपौली विधानसभा उपचुनाव भवानीपुर. रुपौली विधानसभा उपचुनाव को लेकर शुक्रवार को पुलिस प्रेक्षक एनके सुब्रह्मण्यम ने भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र के कई संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों का जायजा लिया. पुलिस प्रेक्षक ने सुरैती पंचायत के डुमरा गांव स्थित मतदान केंद्र पर पहुंच स्थानीय लोगों से मतदान को लेकर जानकारी ली. उन्होंने लोगों से कहा कि आपलोग बगैर किसी भय के मतदान करें. मतदान केंद्र का जायजा लेने से पूर्व पुलिस प्रेक्षक ने भवानीपुर बीडीओ के कार्यालय वेश्म में अधिकारियों के साथ आगामी मतदान को लेकर चर्चा की. बैठक के दौरान उन्होंने मौजूद अधिकारियों को शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त मतदान सम्पन्न कराने के लिए विशेष दिशानिर्देश भी दिए । इस दौरान भवानीपुर बीडीओ आलोक कुमार शर्मा, सीओ सुश्री ईशा रंजन, भवानीपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक बिनोद कुमार सहित कई अन्य अधिकारी मौजूद थे. फोटो – 21 पूर्णिया 33- -डुमरा स्थित मतदान केंद्र का जायजा लेते पुलिस प्रेक्षक एवं पदाधिकारी —————————————– उपचुनाव को ले अवांछितों पर पैनी नजर रुपौली. रुपौली विधानसभा उचुनाव को लेकर पुलिस प्रेक्षक एनके सुब्रह्मण्यम ने बीडीओ अरबिद कुमार के साथ समीक्षा बैठक की. अति संवेदनशील बूथों का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने लोगों से अपील की कि यदि चुनाव के क्रम में किसी तरह की गड़बड़ी या धांधली फैलाने का प्रयास हो तो तुरंत इसकी सूचना दें. किसी भी हाल में गड़बड़़ी फैलाने वाले बच नहीं सकते. मौके पर रुपौली थानाध्यक्ष अमजद अली , प्रखंड विकास पदाधिकारी अरबिंद कुमार साथ थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version