आकांक्षी प्रखंड बायसी में संपूर्णता अभियान कार्यक्रम शुरू, 30 सितंबर तक चलेगी मुहिम

30 सितंबर तक चलेगी मुहिम

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2024 5:55 PM

बायसी. आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयनित बायसी प्रखंड में गुरुवार को प्रशिक्षण भवन में संपूर्णता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. इसके तहत 30 सितंबर तक विशेष मुहिम चलेगी. नीति आयोग के प्रतिनिधि, जिला योजना पदाधिकारी राकेश कुमार, पीरामल फाउंडेशन से सोमेन अधिकारी ,प्रखंड विकास पदाधिकारी नूतन कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उषा किरण, अंचल पदाधिकारी गणेश पासवान, पंचायती राज पदाधिकारी मनीषा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया . कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले बच्चों ने स्वागत गान प्रस्तुत किया. इससे पहले प्रखंड के सभी सेविका, आशा, एएनएम एवं विद्यालय के बच्चों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गयी. प्रशिक्षण भवन में सेविका एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल भी लगाया गया था, जिसमें लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गयी. बताया गया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बायसी में 6 बिंदु पर मुख्य रूप से काम करना है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी गर्भवती का प्रसव पूर्ण जांच हेतु रजिस्ट्रेशन सौ प्रतिशत करना . मधुमेह और, उच्च रक्तचाप वाले लोगों का सौ प्रतिशत जांच करना और आईसीडीएस विभाग की ओर से सभी गर्भवती को सौ प्रतिशत पूरक पोषाहार उपलब्ध कराना शामिल है. जबकि, कृषि विभाग में मिट्टी की जांच कर स्वाईल हेल्थ कार्ड सौ प्रतिशत किसानों का बनाना , जीविका में जितने भी स्वयं सहायता समूह है उन्हें सौ प्रतिशत फंड उपलब्ध कराना ही कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है . इस मौके पर प्रखंड समन्वयक मोहम्मद आरफीन, सेविका मीनू निशा , दीपा सिन्हा , मंजू शर्मा , पुनीता कुमारी , रोजी माहेरा समेत कई लोग मौजूद थे . फोटो. 4 पूर्णिया 10-कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ करते पदाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version