सड़क हादसे में टोटो चालक की मौत

मृतक राजीव राम 30 वर्ष,मरंगा थाना क्षेत्र के कामाख्या स्थान का रहने वाला था.

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 6:01 PM

पूर्णिया. सड़क हादसे में एक टोटो चालक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई. मृतक राजीव राम 30 वर्ष,मरंगा थाना क्षेत्र के कामाख्या स्थान का रहने वाला था. घटना शनिवार की देर रात की बताई जा रही है.स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक चालक टोटो से घर जा रहा था.मरंगा टॉल प्लाजा के पास हरदा की ओर से पूर्णिया शहर आ रही एक स्कॉर्पियो गाड़ी के ठोकर से टोटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा घायल को इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मरंगा थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह ने बताया कि घायल टोटो चालक का इलाज के दौरान मौत की सूचना रविवार की सुबह मिली. चालक के शव का पोस्टमार्टम केहाट थाना की पुलिस द्वारा कराया गया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version