मोदी के तीसरे कार्यकाल में होंगे राष्ट्रहित के कड़े निर्णय : डॉ गुप्ता
पीएम व नये कैबिनेट में शामिल मंत्रियों को दी शुभकामनाएं
पूर्णिया. भाजपा नेता सह सर्जन डॉ अनिल कुमार गुप्ता ने नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हर्ष जताया है. उन्होंने राजनाथ सिंह, अमित शाह, एस जयशंकर, नितिन गडकरी, निर्मला सीतारमण राम मोहन नायडू, चंद्रशेखर पेम्मासानी, चिराग पासवान और जीतन राम मांझी आदि को कैबिनेट मंत्री बनने पर शुभकामनाएं दी है और कहा है कि मौदी जी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेकर न केवल इतिहास रचा है बल्कि उनकी जीत ने यह भी बताया है कि लोगों को मोदी की गारंटी में भरोसा है और देश की जनता को उनके विकास के मॉडल पर यकीन है. यहां जारी बयान में भाजपा नेता डॉ गुप्ता ने कहा कि मोदी के तीसरे कार्यकाल में देश में भ्रष्टाचार और आतंकवाद के खिलाफ मजबूत एक्शन लिये जायेंगे. साथ ही राष्ट्रहित में भी मोदी कड़े निर्णय करेंगे और देश को कमजोर करने वाली ताकतों के खिलाफ कड़ा रूख अख्तियार करेंगे. उन्होंने उम्मीद जतायी कि केंद्र और राज्य में अब भाजपा और जदयू की डब्ल इंजन की सरकार है, जो बिहार को विकास के पथ तीव्र गति से ले जाएगी. उन्होंने कहा कि डब्ल इंजन की सरकार में लोगों के सपने साकार होंगे. डॉ गुप्ता ने कहा कि केंद्र और राज्य में एनडीए की सरकार होने से पूर्णिया में जल्द हवाई सेवा शुरू करने के लोगों के सपने को पंख लगेगा और टर्मिनल निर्माण के कार्य में गति आएगी. डॉ गुप्ता ने कहा कि दोनों सरकारें मिलकर बिहार से बेरोजगारी और पलायन की समस्या को खत्म करने की दिशा में कदम उठायेगी. जबकि बंद पड़े उद्योगधंधों की ओर भी सरकार का ध्यान जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है