दुनिया के सतत विकास के लिए टूरिज्म बेहद जरूरी : प्रो. ज्ञानदीप
पूर्णिया कॉलेज में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस
– पूर्णिया कॉलेज में मनाया गया विश्व पर्यटन दिवस पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स ने विश्व पर्यटन दिवस मनाया. 35 बिहार बटालियन पूर्णिया के कमांडिंग ऑफिसर अमित अहलावत के निर्देश पर प्रधानाचार्य प्रो शंभूलाल वर्मा और एनसीसी पदाधिकारी प्रो ज्ञानदीप गौतम के मार्गदर्शन में कार्यक्रम किया गया. इस मौके पर एनसीसी पदाधिकारी प्रो ज्ञानदीप गौतम ने कहा कि दुनिया के सतत विकास के लिए टूरिज्म बेहद जरूरी है. यह न सिर्फ किसी नए समाज को देखने और नई जगहों पर घूमने की बात है बल्कि ये आम लोगों के लिए व्यापार और आर्थिक स्थिति को भी ठीक करने का मौका है. इस अवसर प्रो इश्तियाक अहमद, प्रो राकेश, डॉ नवनीत, डॉ सविता ओझा,डॉ मुजाहिद हुसैन, डॉ मोनिका, डॉ मुकेश आदि ने भी उपयोगी जानकारी दी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी कैडेट्स बंटी, अनमोल, कसक, प्रिंस, प्रियांशु, ललिता आदि का अहम योगदान रहा. फोटो. 27 पूर्णिया 18 परिचय- पूर्णिया कॉलेज में पर्यटन दिवस पर मौजूद शिक्षक व एनसीसी कैडेट्स.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है