9.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैजिक चालक ने ट्रैक्टर चालक का सिर फोड़ा, पूर्णिया रेफर

पूर्णिया रेफर

श्रीनगर. थानाक्षेत्र के खोखा उत्तर पंचायत के राम टोला बलुआही गांव मार्ग सड़क पर साइड मांगने के विवाद को लेकर मैजिक चालक एवं ट्रैक्टर चालक के बीच विवाद हो गया .विवाद मारपीट में तब्दील हो गयी. इसी बीच मैजिक चालक के पुत्र ने ट्रैक्टर चालक पर लोहे के रॉड से सिर पर हमला कर दिया .इस कारण ट्रैक्टर चालक मोहम्मद मुजिम , खुट्टी धुनेली पंचायत का लपटोलिया मकनाहां गांव निवासी गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीण के सहयोग पर घायल व्यक्ति को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्रीनगर ले जाया गया जहां से बेहतर उपचार के लिए डॉक्टर ने राजकीय अस्पताल पूर्णिया भेज दिया है. जहां घायल व्यक्ति का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को खुट्टी धुनेली पंचायत अंतर्गत मकनाहां गांव निवासी मोहम्मद मोजीम ट्रैक्टर पर सफाई मशीन लेकर जा रहा था. इसी बीच खोखा उत्तर पंचायत के राम टोला बालुवाही गांव के निकट पक्की सड़क पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार डीजल ढोने वाली मैजिक गाड़ी चालक द्वारा साइड मांगा गया. परंतु सिंगल सड़क होने के कारण ट्रैक्टर चालक द्वारा साइड देने में देरी हो रही थी. इसी बीच मैजिक चालक ने वाहन से उतर कर ट्रैक्टर चालक पर हमला कर दिया.इ ससे ट्रैक्टर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें