प्रतिनिधि, अमौर कड़ी मशक्कत से तैयार कर मक्का फसल को किसानों ने व्यापारी के हाथ बेचा. व्यापारी किसानों की गाढ़ी कमाई लेकर रफूचक्कर हो गया. यह मामला अमौर थाना क्षेत्र की मच्छटटा पंचायत का है. मामले को लेकर पीड़ित किसान तसव्वर ने अमौर थाना में व्यापारी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है. दर्ज मामले में पीड़ित किसान तसव्वर पिता सईंद ग्राम बैगदाह थाना अमौर जिला पूर्णिया ने बताया कि 21 अप्रैल 2024 को मेरा भाई मो तनवीर आलम गारंटर बनकर मो असलम ग्राम ज्ञानडोब थाना अमौर को हम किसानों से मिलाया और मक्का बेचने की बात कराकर रेट तय करवा दी. कुछ लोगों को बयाना के तौर पर कुल 35 हजार रुपये दिया था. बाकी रुपये उधार रख बोला 5-7 दिन में बेचकर दे दूंगा. किसान मुजफ्फर, अहमद राजा, अफजल तीनों साकिन माजराही , नजबुल, सरतिया दोनों साकिन बेंगदाह, मुस्तफा लालटोली, मोस्ब्बीर, लड़ेय्या ने मिलकर 462 क्विंटल 50 किलो मक्का बेचा. इसकी कुल कीमत 9 लाख 27 हजार 914 रुपये होता है. बयाना काटने के पश्चात 892914 रुपये उधार रखा था. जब दिया हुआ टाइम खत्म हो गया तो हमलोग रुपये मांगने घर पर आये तो दूसरा टाइम देकर वापस कर दिया. फिर टाइम पर गये तो भी टालमटोल कर बहाना बनाकर खाली हाथ लौटा दिया. पंचायती लेकर असलम के घर पहुंचे तो बातचीत के दौरान पंचायती में रुपये देने से मुकर गया. बोला कोई रुपया नहीं देंगे. बाद में मारपीट करने पर उतारू हो गये. धमकी दी कि दोबारा पैसा मांगने आया तो जान से मार दूंगा. इस संंबंध में अमौर थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि थाना कांड संख्या 221/ 24 के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है