सड़क मरम्मत में देरी से आवागमन प्रभावित

बाढ़ ने काफी तबाही मचायी है

By Prabhat Khabar News Desk | July 28, 2024 6:52 PM

बैसा. पिछले दिनों प्रखंड क्षेत्र में आयी बाढ़ ने काफी तबाही मचायी है. बाढ़ के कारण जहां सैकड़ों परिवार बेघर हो गये, वहीं फुलवाड़ी गांव से मदहेल गांव जाने वाली मुख्य पक्की सड़क फुलवाड़ी गांव के नजदीक ध्वस्त हो गयी है. इसके कारण इस मार्ग होकर आवागमन पूर्ण रूप से बाधित है.इस मार्ग होकर कई पंचायतों के लोग प्रखंड मुख्यालय से लेकर जिला मुख्यालय पहुंचते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के बीचोंबीच गड्ढा हो गया है जिसके चलते इस मार्ग होकर आवागमन ठप हो गया है. कुछ लोग जोखिम लेकर किसी तरह इस मार्ग होकर आवागमन कर लेते हैं. मध्य विद्यालय फुलवाड़ी एवं उच्च विद्यालय पियाजी जानेवाले बच्चे भी रास्ता बंद हो जाने से घर में बैठे हैं. स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग के अधिकारियों का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए शीघ्र सड़क मरम्मत कार्य कराने की मांग की है. ताकि इस मार्ग होकर आवागमन चालू हो सके. फोटो -28 पूर्णिया 26- फुलवाड़ी गांव के नजदीक ध्वस्त मुख्य पक्की सड़क

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version