मक्का लदा ट्रैक्टर के पलटने से एनएच पर आवागमन बाधित
किसान फ्यूल सेंटर के समीप मक्का लदा ट्रैक्टर ट्रॉली एनएच 57 पर पलट गया
जलालगढ़. रविवार को थानाक्षेत्र अंतर्गत किसान फ्यूल सेंटर के समीप मक्का लदा ट्रैक्टर ट्रॉली एनएच 57 पर पलट गया. इसमें सवार चालक व अन्य लोग बाल-बाल बच गये. ट्रैक्टर मालिक सह चालक मो इस्तियाक ने बताया कि रविवार की सुबह अमौर प्रखंड के मझुवा गांव से मक्का लोड कर मक्का बेचने के लिए गुलाबबाग़ मंडी जा रहे थे. बताया कि करीब 7 बजे किसान पेट्रोल पंप के समीप ट्रैक्टर ट्रॉली के दाहिने भाग का पहिया खुल जाने से ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर एनएच के पूर्वी लेन में पलटी खा गयी. एनएच के बीच सड़क पर ट्रॉली के पलटी खा जाने के कारण इस भाग में वाहनों की आवाजाही बाधित हो गयी जिससे अररिया से पूर्णिया की ओर जाने वाले छोटे वाहनों को एनएच के पश्चिमी लेन पर करीब आधे किमी तक गुजरना पड़ा. इस लेन पर परिचालन बाधित रहने के कारण सड़क पर बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही जलालगढ़ थाना के पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. एनएच से ट्रैक्टर ट्रॉली को हटाया गया. इसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हो सका. स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब एक घंटे तक एनएच के पूर्वी लेन में बड़ी वाहनों की लंबी कतार लगी रही. जलालगढ़ थानाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार राय ने बताया कि एनएच पर अब वाहनों का परिचालन सामान्य हो गया है. फोटो. 26 पूर्णिया 26-एनएच पर पलटी खाई मक्का लदा ट्रॉली
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है