पूर्णिया. पूर्णिया विधान सभा ईस्ट ब्लॉक के चांदी, डिमिया छत्तरजान, बियारपुर पंचायत में क्रमशः मुख्य सड़क डालिया हुसैनाबाद से आदिवासी टोला तक, रानीपतरा एसएच मटिया चौक से धनगामा, दिवानगंज से डिमिया छत्तरजान धनगामा तथा दिवानगंज से श्रीनगर तक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत चारों सड़क के पक्कीकरण एवं मरम्मती कार्य का सदर विधायक विजय खेमका ने शिलान्यास किया. इस अवसर पर विधायक ने कहा कि चारों सड़कों के पक्कीकरण एवं मरम्मतीकरण होने से आम लोगों का आवागमन काफी सुगम होगा. शिलान्यास के उपरांत विधायक ने डलिया हुसेनावाद टोला, मटिया तोला, ततमा टोला, श्रीनगर टोला, धनगामा टोला में सदस्यता अभियान चलाकर बड़ी संख्या में लोगों को भाजपा का सदस्य बनाया. विधायक ने टोला में चौपाल लगाकर ग्रामवासी की कठिनाइयां सुनी और अधिकारी से समस्या समाधान को कहा . विधायक ने सलाह दी कि राजस्व विभाग द्वारा किये जा रहे सर्वे कार्य से किसी को भी नहीं घबराने की जरुरत नहीं है. विधायक के साथ भाजपा जिला प्रभारी नवीन झा के अलावा बिरेन्द्र सिंह, आनंद दास, हीरालाल मंडल, पप्पू राय, रामसागर कुशवाहा, संजय चौधरी, धनलाल मंडल, मोहित राय, जिवेंदर राय,पानो देवी, बिजली कुमारी, बिनोद मेहता, अरुण ठाकुर, छोटेलाल दास, प्रदीप दास आदि उपस्थित थे . फोटो. 13 पूर्णिया 4- सड़क शिलान्यास करते सदर विधायक विजय खेमका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है