19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षुओं ने अपने प्रशिक्षण सत्र के यादगार पलों को किया साझा

मिल्लिया प्रशिक्षण महाविद्यालय

मिल्लिया प्रशिक्षण महाविद्यालय में बीएड उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं का विदाई समारोह पूर्णिया. मिल्लिया कनीज़ फातमा महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय रामबाग, पूर्णिया में सत्र 2023-25 द्वितीय वर्ष की बीएड प्रशिक्षुओं द्वारा बीएड सत्र 2022-24 की उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया. इस विदाई समारोह कार्यक्रम का उद्घाटन मिल्लिया एजुकेशनल ट्रस्ट के निदेशक डॉ. असद इमाम, महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कंचन गुप्ता व शिक्षकगणों ने किया. इस कार्यक्रम में सत्र 2022-24 की प्रशिक्षुओं ने अपने प्रशिक्षण सत्र के यादगार पलों को साझा किया वहीं सत्र 2023-25 की प्रशिक्षुओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, गीत, संगीत, कविता आदि से कार्यक्रम को मनमोहक बनाया. इस अवसर पर उपस्थित महाविद्यालय के निदेशक डॉ. असद इमाम ने उत्तीर्ण प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. इस अवसर पर निदेशक व प्राचार्या ने टॉप-5 सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली पांच प्रशिक्षुओं को सम्मानित भी किया. इसमें प्रथम स्थान पर प्रियंका गुप्ता, द्वितीय स्थान पर हिमानी हेम्ब्रम, तृतीय स्थान पर अन्नू कुमारी, चतुर्थ स्थान पर सुस्मिता भारती, पंचम स्थान पर रश्मि कुमारी ने उच्चतम प्राप्तांक पाकर महाविद्यालय का नाम रौशन किया. महाविद्यालय की प्राचार्या ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी उपलब्धियों पर हमे गर्व है. कार्यक्रम के सफल संचालन मे पंखुड़ी, छोटी, जयप्रिया, नेहा, अंजली, अभिलाषा, शिवानी आदि के साथ सत्र 2023-25 की बीएड एवं डीएलएड की सभी छात्राओं की भूमिका अहम रही. फोटो. 3 पूर्णिया 1- समारोह का उद्घाटन करते निदेशक डॉ.असद इमाम एवं अन्य

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें