पूर्णिया. आगामी नौ नवंबर शनिवार को मदरसा तन्ज़िमिया बड़ा ईदगाह के प्रांगण में कुल्ल्हैय्या डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के बैनर तले तालिमी बेदारी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. यह जानकारी कुल्ल्हैय्या डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन के सचिव तनवीर मुस्तफा उर्फ़ मुन्ना ने दी. उन्होने कहा कि यह इलाका शिक्षा में पिछड़ा हूआ है. शिक्षा कुछ खास वर्ग तक ही अब तक पहुंच पाया है. फलस्वरूप यहां पलायन बहुत ज्यादा है जिसे शिक्षा ही खत्म कर सकती है. श्री मुन्ना ने बताया कि इन्हीं सब बातों का ध्यान रखते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने आम अवाम से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है. इस कार्यक्रम में के डी ओ के महासचिव ज़ियाऊल कमर समेत बहुत से वक्ता भाग लेंगे एवं कुल्ल्हैय्या समाज के सेवा निवृत्त उप विकास आयुक्त शाहिद अख्तर को उनके स्वर्णिम कर्यकाल के लिये सम्मानित किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है