अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व राष्ट्रीय बजरंग दल का प्रशिक्षण वर्ग शुरू
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग सोमवार को कसबा अवस्थित रानी सती मंदिर में आरंभ हुआ.
कसबा. अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग सोमवार को कसबा अवस्थित रानी सती मंदिर में आरंभ हुआ. पांच दिन चलने वाले इस प्रशिक्षण वर्ग में कुल 100 से अधिक कार्यकर्ता ने भाग लिया है. इस प्रशिक्षण वर्ग का मुख्य उद्देश्य युवाओं में चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र मोह पैदा करना है. गांव गांव में हनुमान चालीसा केंद्र स्थापित करना है. इस माध्यम से सक्रिय कार्यकर्ता परिवार,संपर्क परिवार, और प्रेरक हिंदू परिवार तैयार करना है. इस वर्ग में प्रमुख रूप से उत्तर बिहार के प्रांत अध्यक्ष विनोद लाठ , उत्तर बिहार के महामंत्री अजय गर्ग, उत्तर बिहार के राष्ट्रीय बजरंग दल के महामंत्री अवनीश भारद्वाज, मुख्य शिक्षा अजय और जामवंत ,प्रांत के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जवाहर झा, जिलाध्यक्ष अहिप मनोज कुमार मोनू, जिला किसान परिषद अर्जुन सिंह, प्रखंड अध्यक्ष संजय जयसवाल, जिला महामंत्री अंजय कुमार मंडल, जिला कार्याध्यक्ष रवि भूषण झा, मनोज कुमार दबंग, अनिल कुमार, अमरजीत, मनोज का योगदान महत्वपूर्ण रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है