प्रतिनिधि, पूर्णिया पूर्व. पूर्णिया पूर्व प्रखंड के सभा भवन में शुक्रवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित आनंद, प्रखंड कृषि अधिकारी अशोक कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम में प्रखंड संख्यिकी पदाधिकारी मिथलेश कुमार वर्मा ने प्रशिक्षण दिया. प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कृषि वर्ष 2024-25 से संबंधित जीन्सवार फसल बर्बादी, फसल कटनी आदि के आंकड़ों का संग्रहण एवं सकलन प्रणाली में गुणात्मक सुधार के निमित्त कृषि सांख्यिकी संबंधित आंकड़ा की शुद्धता एवं गुणवत्तापूर्ण आंकड़ा की प्राप्ति हेतु किया गया है. प्रशिक्षण के विषय खेसरा पंजी, संसाधन , फसल कटनी प्रयोग के माध्यम से कैसे किया जाएगा विस्तारपूर्वक समझाया गया. कार्यक्रम में सभी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, राजस्व कर्मचारी मौजूद थे. फोटो. 4 पूर्णिया 20- प्रशिक्षण में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है