फसल सांख्यिकी सुधार योजना पर दिया प्रशिक्षण
बीकोठी
प्रतीनिधि, बीकोठी. प्रखंड सभाकक्ष में बीडीओ कैलाशपति मिश्र की अध्यक्षता में फसल सांख्यिकी सुधार योजनांतर्गत प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गयी. प्रशिक्षण शिविर में सामान्य जींसवार, मौसम सिंचित विवरणी, फसल बर्बादी, भूमि उपयोग विवरणी सहित सीसीई पोर्टल आधारित फसल कटनी प्रयोग के आंकड़ों के संकलन एवं संग्रहण प्रणाली में आवश्यक गुणात्मक सुधार पर विस्तृत चर्चा कर उपस्थित कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र ने बताया कि आंकड़ों के संकलन एवं संग्रहण में आवश्यक सुधार के निमित्त इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया है. प्रशिक्षण शिविर में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी अमेन्द्र त्रिपाठी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश झा, अंचल राजस्व पदाधिकारी शशीभूषण कुमार, चंचल कुमार सिंह, कर्मचारी अखिलेश कुमार, शुभम कुमार, चिरंजीवी कुमार, शुशम कुमार, वीरेंद्र कुमार, किसान सलाहकार संतोष कुमार, संजय कुमार रजक, प्रमोद कुमार, वीनिता कुमारी, अरविन्द कुमार, अजय कुमार, कैलाश ठाकुर आदि उपस्थित रहे. फोटो. 5 पूर्णिया 19 – प्रशिक्षण शिविर में उपस्थित पदाधिकारी एवं अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है