Loading election data...

पीएचसी में आशाकर्मियों को दिया प्रशिक्षण

फाइलेरिया नियंत्रण के लिए प्रशिक्षण

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 6:55 PM

प्रतिनिधि, बीकोठी. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा कार्यकर्ताओं को फाइलेरिया नियंत्रण के लिए प्रशिक्षण प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजय कुमार की ओर से प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में प्रभारी बीसीएम रंजीत कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में 10 अगस्त से 17 अगस्त तक फाइलेरिया के नियंत्रण के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण 4 अगस्त तक चलेगा. वीबीडीएस राजेश कुमार ने आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया. इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक तोसिफ कमर, बीसीएम रंजीत कुमार, बबिता कुमारी, नीलम देवी, रीना देवी, कविता देवी, अनिता देवी, रीता देवी, रीना देवी, पूनम देवी, मीना देवी, गीता देवी, आशा देवी आदि उपस्थित थे. फोटो. 31 पूर्णिया 30- प्रशिक्षण में शामिल आशाकर्मी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version