बनमनखी में कॉमन सर्विस सेंटर्स संचालक को दिया प्रशिक्षण

बनमनखी

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 6:00 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी . अंचल सभागार में 60 से अधिक सीएसपी और कॉमन सर्विस सेंटर्स संचालक को प्रशिक्षण दिया गया. इस बाबत राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज ने बताया कि बनमनखी अंचल अंतर्गत कॉमन सर्विस सेंटर प्रोवाइडर को परिमार्जन प्लस की माफी, लगन भू लगान और नामांतरण संबंधित आवेदन पर बारीक जानकारी दी गयी. बताया गया कि छोटी-छोटी त्रुटियां होने की वजह से रैयत को परेशानी होती थी. वह अब नहीं होगी या अगर होगी भी तो बहुत ही कम होगी. हम लोगों ने यह भी कोशिश किया है कि जो हमारे सीएससी सेंटर्स है, भविष्य में कोई समस्या होती है तो वह अपनी समस्या को अंचल में आकर रख सकते हैं. रैयत से जुड़े हुए जो भी समस्याएं हैं, उन सभी का जल्द से जल्द सही समय पर चरणबद्ध समाधान पर फोकस है.इस मौके पर राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज, डाटा एंट्री ऑपरेटर संजीव कुमार, विनय कुमार एवं जिला कोऑर्डिनेटर कृष्ण कुमार और अशोक कुमार मौजूद थे. फोटो परिचय: 2 पूर्णिया 11- प्रशिक्षण देते अधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version