Purnia news : किशोर व किशोरियों को यूथ हब एप का दिया प्रशिक्षण
उड़ान परियोजना के अन्तर्गत ऐक्शन ऐड यूनिसेफ द्वारा इकरा एजुकेशन व चैरिटेबल सोसायटी के प्रांगण में किशोर व किशोरियों को यूथ हब ऐप पर प्रशिक्षण दिया गया
बायसी. उड़ान परियोजना के अन्तर्गत ऐक्शन ऐड यूनिसेफ द्वारा इकरा एजुकेशन व चैरिटेबल सोसायटी के प्रांगण में किशोर व किशोरियों को यूथ हब ऐप पर प्रशिक्षण दिया गया. इसमें प्रशिक्षक मो शहंशाह सईद ने वित्तीय साक्षरता के अन्तर्गत बैंक में खाता खोलना, खाता के प्रकार, साइबर अपराध का कारक और बचाव पर विस्तारपूर्वक प्रतिभागियों को सिखाया. प्रशिक्षक श्री मसूद आलम ने बच्चियों को मेल आईडी का महत्व, अपना खुद का मेल आईडी खोलना, मेल आईडी को चलाना सिखाया. जिला समन्वयक ऐक्शन ऐड मो तफवीज साहेब ने 21वीं सदी में कौशल के महत्व को यूथ हब एप के माध्यम से बताया. उसने यूथ हब ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करना, उसे पंजीकृत कर अपनी योग्यता व कौशल के आधार पर उपलब्ध नौकरी को ढूंढना सिखाया. इस अवसर पर विकाश मित्र, राजेश राय, अजय कुमार, विकास कुमार, गोपाल राय, प्रियंका कुमारी, दुलारी देवी, सुनील कुमार आदि उपस्थिति रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है