आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए प्रशिक्षण बेहद जरूरी : सीडीपीओ

प्रखंड मुख्यालय के प्रशिक्षण भवन में उड़ान परियोजना के अंतर्गत एक्शन एड एवं बाल विकास परियोजना द्वारा संयुक्त रूप से एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उषा किरण ने कहा कि मानसिक प्रशिक्षण आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए बहुत जरूरी है

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 8:03 PM

बायसी. प्रखंड मुख्यालय के प्रशिक्षण भवन में उड़ान परियोजना के अंतर्गत एक्शन एड एवं बाल विकास परियोजना द्वारा संयुक्त रूप से एकदिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उषा किरण ने कहा कि मानसिक प्रशिक्षण आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए बहुत जरूरी है क्योंकि सेविका बच्चों, गर्भवती स्त्री, धात्री , किशोरी के साथ काम करती हैं. विशेषकर जब कोई प्राकृतिक आपदा या कोरोना जैसी बीमारी आती है तब सेविका को घर-घर जाकर समस्याओं का समाधान करना पड़ता है. इसीलिए आज का प्रशिक्षण उनके लिए बहुत जरूरी है . प्रशिक्षण में प्रखंड समन्वयक एक्शन एड मोहम्मद तफवीज ने कहा कि बच्चों का विकास , किशोर किशोरी का विकास, विशेषकर किशोरावस्था के प्रारंभ में किन-किन बातों का ध्यान रखना पड़ता है, बच्चों के अगल-बगल में सुरक्षित वातावरण , बीमार बच्चों की काउंसलिंग करना तथा मानसिक तनावों से ग्रसित व्यक्ति का उनकी समस्याओं को सुनना, सरकार द्वारा उपलब्ध संसाधन की जानकारी देना, उपाय एवं उनका मदद करना आदि के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. फोटो. 25 पूर्णिया 21- कार्यक्रम में उपस्थित सीडीपीओ व सेविकाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version