11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बायसी में सेविकाओं का प्रशिक्षण संपन्न

दो दिवसीय प्रशिक्षण

बायसी. प्रखंड मुख्यालय के बायसी हाई स्कूल केंद्र संख्या 226 तथा प्रशिक्षण भवन बायसी में कुल 6 बैचों में सभी आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं का आधारशिला पाठ्यक्रम के कार्यान्वयन तथा नो कॉस्ट लो कॉस्ट सामग्री निर्माण हेतु दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुआ. प्रशिक्षण का आयोजन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के निर्देशानुसार यूनिसेफ एवं विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया .इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सेविकाओं में आधारशिला पाठ्यक्रम की समझ विकसित करते हुए पाठ्यक्रम की प्रति वितरित करनी थी और साथ ही निम्न लागत सामग्री निर्माण हेतु सक्षम बनाना था , जिससे सेविकाएं बच्चों के साथ आने वाले वर्ष की शुरुआत से ही आधारशिला पाठ्यक्रम अनुसार बच्चों के साथ दैनिक आधार पर गतिविधियों का संचालन कर सकें . प्रशिक्षक के रूप में 10 मास्टर ट्रेनरों शीला प्रिया, ऊषा कुमारी, पुनीता कुमारी, बीबी माहेरा खातून, लक्ष्मी देवी,सायेमा खातून, वाजेदा तबस्सुम, फिरदौसी खातून, महबूबा खातून, सैफुन निशा के साथ विक्रमशिला एजुकेशन रिसोर्स सोसायटी के ब्लॉक स्तरीय नाजिया प्रवीण, दीपक कुमार दास, अदीब बशर तथा हेड ऑफिस की टीमों कोसिक सोम, गुलिस्तां मुबशरीन और बर्ना चक्रवर्ती ने जुड़कर इसको सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.कार्यक्रम के समापन समारोह में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने सभी सेविकाओं तथा प्रशिक्षकों के बीच सर्टिफिकेट वितरित की . फोटो. 29 पूर्णिया 8-प्रशिक्षण में शामिल आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाएं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें