22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशिक्षण कार्यशाला जैव विविधता पर हुई चर्चा

बिहार बाल विज्ञान शोध

पूर्णिया. बिहार बाल विज्ञान शोध जिला स्तरीय मार्गदर्शक शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन वेबिनार के माध्यम से किया गया. जिसका प्रसार केंद्र प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोकुलपुर पूर्णिया में था. कार्यक्रम की अध्यक्षता साइंस फॉर सोसाइटी बिहार के अध्यक्ष, अरुण कुमार कर रहे थे. उन्होंने संबोधन करते हुए विषय प्रवेश करवाया. कार्यक्रम में जिला समन्वयक व सेवानिवृत राष्ट्रपति पुरस्कृत प्रधानाचार्या रीता सिन्हा ने मानवीय गतिविधियों का हमारे पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर चर्चा करते हुए सभी राज्य एवं जिला साधनसेवियों का स्वागत किया. कार्यक्रम का संचालन ई. सत्यम कुमार कर रहे थे. प्रशिक्षण के दौरान साधनसेवी डॉ केएस ओझा ने उप विषय जल संरक्षण पर जानकरी देते हुए महत्वपूर्ण जल संसाधन संबंधित प्रोजेक्ट का विश्लेषण किया. साधनसेवी डॉ एसके पी. सिन्हा ने फसल उत्पादन पर पारिस्थितिक कारकों का प्रभाव विषय पर चर्चा की. ई० सत्यम कुमार ने प्रोजेक्ट निर्माण, सर्वे, आकडा, विश्लेषण, चार्ट निर्माण एवं परियोजना प्रस्तुतीकरण पर प्रशिक्षण दिए. प्रोजेक्ट कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय, गोकुलपुर के प्रभारी प्रधानाचार्य आलोक कुमार ने जैव विविधता एवं उनके अवयवों पर विस्तृत जानकारी साझा की. जिला साधनसेवी प्रशांत कुमार प्रशून ने उप विषय जलवायु परिवर्तन का उत्पादकता पर प्रभाव विषय पर प्रकाश डाला. जिला साधन सेवी प्रोजक्ट एक्सपर्ट संतोष कुमार विज्ञान शिक्षक, उच्च विद्यालय धमदाहा ने उदाहरण देकर प्रोजेक्ट का विश्लेषण किया. कार्यक्रम के समापन पर सिन्हा ने सभी पदाधिकारियों, साधनसेवियों को धन्यवाद देते हुए जिला में अधिक से अधिक विज्ञान प्रोजेक्ट बनवाने का आग्रह किया एवं जिला स्तरीय प्रयोजना प्रस्तुतीकरण हेतु दिसंबर माह के द्वितीय सप्ताह में आयोजन सम्बंधित जानकारी दी. पंजीकृत शिक्षकों की संख्या 156 रही. फोटो -29 पूर्णिया 18- शिक्षक प्रशिक्षण कार्यशाला वेबिनार में शामिल लोग

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें