Loading election data...

मोहनिया चकला वार्ड 11 में नहीं बदला गया ट्रांसफार्मर

ट्रांसफार्मर जलने के 72 घंटे बाद भी बदला नहीं गया है

By Prabhat Khabar News Desk | June 23, 2024 7:14 PM

प्रतिनिधि, बनमनखी. प्रखंड के मोहनिया चकला पंचायत वार्ड नं 11 स्थित ट्रांसफार्मर जलने के 72 घंटे बाद भी बदला नहीं गया है. नतीजतन बिजली गुल रहने से आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. मोहनिया चकला पंचायत वार्ड नं 11 के ग्रामीण अभिषेक कुमार,मनोज कुमार,मुनचुन कुमार आदि ने बताया कि गुरुवार की रात्रि को ही ट्रांसफार्मर जल गया था. ट्रांसफार्मर जलने की सूचना तत्काल बिजली विभाग को दी गयी थी. आवश्वासन दिया गया था कि शुक्रवार को ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा. बावजूद इसके 72 घंटा बीतने पर भी नहीं लगा. फोन करने पर बार बार सिर्फ आश्वासन ही मिलता है. वहीं आशीष कुमार ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार ट्रांसफार्मर जलने के 24 घंटे के अंदर जला हुआ ट्रांसफार्मर को बदल देना होगा. गौरतलब है कि मोहनिया चकला पंचायत के वार्ड नं 11 में लगभग 300 सौ से अधिक विद्युत उपभोगता है. इलाके में सबसे पहले इसी वार्ड में विद्युत उपभोक्ताओं ने बिजली कनेक्शन लेकर ट्रांसफार्मर लगवाया था.वर्तमान समय में इसी वार्ड के बिजली विभाग के एसडीओ हुआ करते थे.उनके प्रयास से ही विद्युत लाया गया था.सबसे पहले यहां 100 केवी का ट्रांसफार्मर लगाया गया था. बाद में धीरे धीरे कम होता चला गया. ट्रांसफार्मर पर लोड भी अधिक है. जहां दो ट्रांसफार्मर लगाना चाहिए. वहां एक ट्रांसफार्मर लगाया जाता है. ट्रांसफार्मर जल जाने से मोबाइल फोन भी दम तोड़ रहा है. लोग मोबाइल और चार्जर लेकर चार्ज करवाने शहर की ओर दौड़ रहे हैं.न इतना ही नहीं भीषण गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बिजली विभाग की उदासीनता से लोगों में आक्रोश पनप रहा है. घर को रोशन करने के लिए मोमबत्ती का उपयोग करना पड़ता है फोटो परिचय:-23 पूर्णिया 16- वार्ड नं 11 में जले हुए ट्रांसफार्मर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version