27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षाओं में पारदर्शिता के लिए पप्पू यादव ने लोकसभा में उठायी आवाज

फॉर्म भरने के 15 दिन के अंदर हो परीक्षा और 20 दिनों में निकले रिजल्ट

कहा- फॉर्म भरने के 15 दिन के अंदर हो परीक्षा और 20 दिनों में निकले रिजल्ट पूर्णिया. सांसद पप्पू यादव ने लोक सभा में देश में होने वाली परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने की मांग की. उन्होंने कहा कि सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं में तेजी और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए फॉर्म भरने के 15 दिनों के भीतर परीक्षा आयोजित की जानी चाहिए और परीक्षा के 20 दिनों के अंदर परिणाम घोषित किये जाने चाहिए. इससे भर्ती प्रक्रिया में सुधार होगा और योग्य उम्मीदवारों को समय पर अवसर प्राप्त होंगा. सांसद ने इस मुद्दे पर सरकार से शीघ्र कार्रवाई की मांग की. सांसद पप्पू यादव ने पेपर लीक मामलों पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि पेपर लीक जैसी घटनाएं देश की शिक्षा प्रणाली और युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि आज यहां बार-बार रोजगार की बात होती है, यूथ की बात होती है, एजुकेशन की बात होती है. आप हमें बताइए, दलितों को स्कॉलरशिप मिलता था. स्कॉलरशिप में अब क्या किया गया, उस दलित की स्कॉलरशिप को क्यों रोक दिया गया. आपने कहा एडमिशन लो फिर कहा कि 60 परसेंट अटेंडेंस होगी तब स्कॉलरशिप देंगे. इसी तरह मिनिमम मदरसे के लिए बजट दो करोड़ रुपये कर दिया गया.अल्पसंख्यकों के लिए फैलोशिप जैसे मौलाना आज़ाद फैलोशिप बंद कर दी. आप अल्पसंख्यकों के लिए बजट सीधा 117 करोड़ रुपये पर ले आये. उन्होंने कहा कि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए 15 प्रतिशत जीएसटी माफ कर दें ताकि हम अपने यहां उद्योग डेवलप कर सकें. हमने पूर्णिया में आइआइएम की बात कही. पूर्णिया, कोसी और सीमांचल में आइआइटी की बात कही. हमने मक्का और मखाना के लिए फैक्ट्री की बात कही, लेकिन आपने कुछ नहीं किया, बल्कि उल्टा सारे मिडल क्लास पर जीएसटी का बोझ डाल दिया. आपने युवाओं और किसानों पर बोझ डाल दिया और आप कॉरपोरेट को सपोर्ट करते रहे. फोटो- 11 पूर्णिया 6- पप्पू यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें