Loading election data...

भूविवाद से संबंधित प्राप्त परिवादों का निष्पादन प्राथमिकता से करें : डीएम

समाहरणालय में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में डीएम कुंदन कुमार ने सभी एसडीओ व भूमि सुधार उपसमाहर्ता को निर्देश दिया

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 10:24 PM

प्रतिनिधि, पूर्णिया. समाहरणालय में सोमवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक में डीएम कुंदन कुमार ने सभी एसडीओ व भूमि सुधार उपसमाहर्ता को निर्देश दिया कि भूविवाद से संबंधित प्राप्त परिवादों का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करें. सभी सीओ व संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि साप्ताहिक जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों का निष्पादन त्वरित गति से करें. म्यूटेशन के लंबित मामलों के निष्पादन के लिए साप्ताहिक समीक्षा बैठक करें. लंबित मामलों का निष्पादन करने व समाधान पोर्टल पर प्रविष्टि करने का निर्देश दिया . लोक सेवाओं के अधिकार पर दिया जोर डीएम कुंदन कुमार ने लोक सेवाओं के अधिकार अधिनियम, सूचना के अधिकार, मानवाधिकार आयोग, आरटीपीएस, सीपी ग्राम, पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु जमीन की उपलब्धता, निलाम पत्रवाद, म्यूटेशन, अभियान बसेरा, मुख्यमंत्री के जनता दरबार से प्राप्त आवेदनों व मुख्यमंत्री सचिवालय से प्राप्त पत्रों,राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, बिहार मानवाधिकार आयोग के लंबित मामलों को ससमय निष्पादन करने का निर्देश संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को दिया. चिह्नित पंचायत सरकार भवनों के निर्माण हेतु जमीन का प्रस्ताव समय पर भेजने का निर्देश दिया गया. चुनाव कार्य के वाहन मद का शीघ्र करें भुगतान डीएम ने लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के कार्यों के बिल विपत्र, वर्क आर्डर व भुगतान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की. उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि निर्वाचन के निमित्त सभी संबंधित पदाधिकारियों को दिए गए अग्रिम राशि के विरुद्ध समायोजन हेतु प्रतिवेदन समर्पित कर दिया गया है. संबंधित बीडीओ तथा एआर ओ द्वारा चुनाव के दौरान कराए गए कार्यों का कार्य आदेश व संबंधित एजेंसी व फॉर्म द्वारा बिल विपत्र समर्पित नहीं किए जाने के कारण भुगतान की अग्रेत्तर कार्रवाई में विलंब हो रहा है. डीएम द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए सभी बीडीओ को निर्देशित किया गया कि चुनाव के दौरान उपयोग में लाये गये वाहन का लॉग बुक आज ही समर्पित करना सुनिश्चित करें. डीटीओ को निर्देश दिया गया कि चुनाव कार्य में लगाए गए बड़े व छोटे वाहनों के भुगतान की अग्रेत्तर कार्रवाई निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादन करना सुनिश्चित करें. अदालती आदेशों पर शीघ्रता से अमल करने पर दिया बल डीएम ने उच्च न्यायालय पटना में चल रहे सीडब्ल्यूजेसी व एलपीए की विस्तृत समीक्षा की. डीएम द्वारा संबंधित पदाधिकारी को उच्च न्यायालय पटना में चल रहे वादों में प्रति शपथ पत्र ससमय दाखिल करने तथा उच्च न्यायालय द्वारा एमजेसी में पारित आदेशों का ससमय अनुपालन कराने का निर्देश दिया. प्रभारी पदाधिकारी विधि शाखा को निर्देशित किया गया कि संबंधित विभागीय पदाधिकारियों से समन्वय बनाकर व न्यायालय के मामलों में प्रति शपथ पत्र ससमय दायर करना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version