Health News: अब इमरजेंसी मरीज को नहीं दिखाना होगा आधार कार्ड बैगर होगा इलाज़

Health News: पूर्णिया के सिविल सर्जन का मानवता से भरा फैसला,अब इमरजेंसी में लाए गए मरीज़ का बिना आधार कार्ड दिखाए होगा इलाज़.

By Prabhat Khabar News Desk | August 3, 2024 12:32 AM

Health News: पूर्णिया. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का लगातार जायजा ले रहे सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने सभी कर्मियों से अस्पताल आनेवाले मरीजों व उनके परिजनों के साथ अपना व्यवहार अच्छा रखने को कहा है. श्री कनौजिया ने बताया कि बीते जुलाई माह में जिले में योगदान देने के बाद से वे लगातार जिले के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर जाकर वहां का हालचाल ले रहे हैं और जहां भी गड़बड़ी पायी जा रही है उसे दूर करने का निर्देश दे रहे हैं.

Health News: मानवता के खिलाफ़ है इमरजेंसी मरीज़ से आधार कार्ड मांगना – सिविल सर्जन

उन्होंने बताया कि कोई भी मरीज बीमारी से लाचार होकर अस्पताल की ओर रूख करता है ऐसे में उसके साथ उचित व्यवहार नहीं किया जाय तो यह मानवता के खिलाफ है. इसलिए भी उन्होंने सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर पदस्थापित चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों सहित अन्य लोगों से अपना व्यवहार अच्छा रखने को कहा है. वहीं मरीजों के ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन में आधार नंबर की आवश्यकता और इलाज में देरी की बात पूछने पर सिविल सर्जन ने कहा कि सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार मरीजों के इलाज का डेटा रखने के लिए भाव्या एप्प पर उनका रजिस्ट्रेशन जरुरी बताया गया है लेकिन इमरजेंसी के मामले में पहले मरीज का इलाज जरुरी है डेटा की इंट्री बाद में भी की जा सकती है.

उन्होंने यह भी कहा कि अगर इमरजेंसी मामले में आधार की वजह से इलाज में देरी किये जाने की बात सामने आती है तो संबंधित व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी. फोटो – 2 पूर्णिया 18- डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया, सिविल सर्जन

Next Article

Exit mobile version