33 हजार वोल्ट तार पर गिरा पेड़, बिजली ठप
पावर सब स्टेशन के समीप
प्रतिनिधि, कसबा. पावर सब स्टेशन के समीप शुक्रवार की दोपहर 33 हजार वोल्ट तार पर विशाल हरा पेड़ गिर जाने से तीन पोल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. इस कारण दोपहर के 2 बजे से ही कसबा फीडर, रामनगर फीडर में आपूर्ति ठप है. इस कारण भीषण गर्मी में छोटे बच्चे सहित सभी लोगों का गर्मी से बुरा हाल है. वहीं भीषण गर्मी को देखते हुए बिजली विभाग द्वारा गिरे पेड़ को तार से हटाने एवं क्षतिग्रस्त बिजली के खंभे एवं तार को हटाकर नए खंभे एवं तार लगाने की प्रक्रिया की जा रही है. मामले को लेकर जानकारी देते हुए सहायक विद्युत अभियंता सियाराम कुमार एवं कनीय अभियंता शशि शेखर आजाद ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर आंधी के बीच पावर सब स्टेशन के समीप एक विशाल पेड़ 33 हजार ऊर्जा प्रवाहित तार पर गिर पड़ा. इस कारण तीन बिजली के खंभे एवं तार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गये. सूचना मिलते ही मानव बल एवं स्थानीय कर्मियों के द्वारा आपूर्ति बहाल करने को लेकर कवायद की जा रही है. फोटो. 19 पूर्णिया 27- तार पर गिरा पेड़.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है