पूर्णिया. पूर्णिया महिला महाविद्यालय में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानाचार्य डॉ. रीता सिन्हा के नेतृत्व में पौधरोपण किया गया. इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ. रीता सिन्हा ने कहा कि सभी को पेड़ पौधे लगाना चाहिए ताकि शुद्ध वायु मिल सके. आज भौगोलिक बढ़ती गर्मी की वजह पेड़ पौधे की कमी होना है. एनएसएस इकाई एक के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राकेश रोशन सिंह ने कहा कि पेड़ पौधे हमें बचा सकते हैं क्योंकि वही जीवनदायक हैं. कार्यक्रम में डॉ. राधा कुमारी , डॉ. जागृति राय ,महाविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे. पोधरोपण कार्यक्रम में वृक्ष प्रदान करने का कार्य रिलायंस ज्वैल्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी पूर्णिया ने किया.
अभाविप ने किया पोधरोपण :
पूर्णिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्णिया इकाई ने विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण किया.जिला संयोजक चंदन कुमार ने कहा कि पर्यावरण को लेकर हम सभी को जागरूक होने की जरूरत है.विवि अध्यक्ष विकास ने कहा कि स्वच्छ पर्यावरण हेतु वृक्षारोपण अति आवश्यक है . मौक पर विद्यालय उपाध्यक्ष राजन कुमार, दिनकर झा विवि सहमंत्री भारत झा ,विवि कार्यकारिणी सदस्य दीपक कुमार, राजा कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है