पूर्णिया में ट्रेवी कैब्स की सेवा शुरू
डीएम कुंदन कुमार ने ट्रेवी कैब्स ऐप को लांच किया. ट्रेवी कैब्स कंपनी लोगो को घर बैठे सस्ता और सुरक्षित यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराती है
पूर्णिया. पूर्णिया में ट्रेवी कैब्स की सेवा शुरू हो गयी है. डीएम कुंदन कुमार ने ट्रेवी कैब्स ऐप को लांच किया. ट्रेवी कैब्स कंपनी लोगो को घर बैठे सस्ता और सुरक्षित यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराती है. राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज पूर्णिया के प्रांगण में स्टार्टअप पूर्णिया के तहत आयोजित इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम ने खासकर युवाओं को जॉब प्रोवाइडर बनने का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि हमें अपने युवाओं को सपने साकार करने के लिए उन्हें प्रोत्साहन एवं सहयोग प्रदान करें. जिला पदाधिकारी ने कहा कि अंधेरा अंधेरा कहने से रोशनी नहीं मिल सकती. रोशनी के लिए प्रयास करनी पड़ती है. हमारे पूर्णिया जैसे शहर के लिए बड़ी उपलब्धि है. हमें कहीं भी जाना हो तो अब गाड़ी ड्राइवर के साथ हमें अपने दरवाजे पर ससमय मिलेगी और वे भी एक ऐप के माध्यम से उपलब्ध होगी. जिलाधिकारी ने ट्रेवी कैब्स के सीईओ प्रवीण आनंद को स्टार्टअप पूर्णिया के सपने को आगे बढ़ाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रशासन नये उद्यमियों को उनके सपनों को पंख देने के लिए हर तरह से तैयार है. बेरोजगार युवा स्टार्टअप पूर्णिया से जोड़कर अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं तो आगे आयें. इस मौके पर इंजीनियरिंग कॉलेज पूर्णिया के प्राचार्य, उद्योग केंद्र पूर्णिया के महाप्रबंधक, जीएम बियाडा एवं स्टार्ट अप पूर्णिया की टीम मौजूद थी. गौरतलब है कि ट्रेवी कैब्स टैक्सी सर्विस प्रोवाइडर एक कंपनी है जो भारत सरकार एवं बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त है. यह वाहन मालिकों को अपने साथ जोड़कर घर बैठे उन्हें आय के स्रोत प्रदान करती है. इंजीनियरिंग के छात्र रह चुके आईटी सेक्टर में अपनी 14 वर्ष की सेवा प्रदान कर चुके प्रवीण आनंद द्वारा स्वयं डिजाइन किया हुआ ऐप है जिन्हें ट्रेवी कैब्स टीम सदस्य द्वारा ऐप के रूप में तैयार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है