प्रतिनिधि, अमौर. अमौर प्रखंड के मध्य विद्यालय पैठानटोली में बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय गौरव पखवारा मनाया गया. इस अवसर पर प्रधानाध्यापक धीरज कुमार ने बिरसा मुंडा तथा अन्य जनजातियों की स्वतंत्रता संग्राम में भागीदारी के बारे में बच्चो को जागरूक किया गया. इस दौरान स्कूल के बच्चों ने जनजातीय आधारित सांस्कृत कार्यक्रम, चित्रकला एवं लेखन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया . बच्चों ने विभिन्न प्रकार के जनजातीय परिवेश को धारण कर प्रस्तुति दी. विद्यालय की छात्राओं आदिवासी नृत्य भी प्रस्तुत किया. सांस्कृतिक प्रदर्शन में मो नसर, शाह आलम, साहिल, शाहजहां अफ्फान रीफत, सीरत आदि छात्र- छात्राएं शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय शिक्षक मो जाबीर अख्तर, अली असगर, सुनील कुमार साह, गोसिया प्रवीण, साजिया कौसर, कहकशां तब्बसुम, वीएसएस के सदस्यों में गुलाम समदानी, अबु कलाम, तारा देवी आदि ने महत्वपूर्ण योगगान दिया. फोटो. 20 पूर्णिया 12- मवि पैठानटोली में जनजातीय गौरव पखवारा पर कार्यक्रम.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है